महापौर केसरी कुश्ती स्पर्धा की रूपरेखा के लिए आयोजित की महत्वपूर्ण बैठक, आएं कई सुझाव

Dec 14, 2024

इन्दौर  नगर निगम द्वारा कुश्ती खेल को बढ़ावा देने के साथ शहर और प्रदेश के पहलवानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली महापौर केसरी कुश्ती स्पर्धा को भव्य स्तर पर आयोजित किए जाने की योजना के तहत आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। नगर निगम सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि प्रदेश में पहली बार किसी महापौर के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता होने जा रही है। स्पर्धा की तैयारियों को लेकर शहर के सभी अखाड़ों के उस्ताद, खलीफा के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी स्पर्धा की सफलता और भव्यता के लिए अपने अपने सुझाव दिए। राजेंद्र मिश्रा ने सुझाव दिया कि देश के शीर्ष 10 पहलवानों को स्पर्धा में शामिल करना चाहिए, जिससे इसका आकर्षण बढ़ेगा। देपालपुर के अनिल राठौड़ ने बताया कि 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच में महापौर केसरी दंगल होना चाहिए। इससे पहलवानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। रमेश यादव ने बताया कि पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए जनता से भी हमें बड़ी संख्या में सहभागिता करने की अपील करना चाहिए। कोच वेद प्रकाश कहा कि स्पर्धा में देश के अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को आमंत्रित करना चाहिए। वहीं मनोज सोमवंशी ने बताया कि लड़कियों की कुश्ती में 28 से 30 किलो का वजन की भी कुश्ती करना चाहिए। बैठक में आए सुझावों पर विचार करें बाद अगले कुछ दिनों में दंगल की तारीख निश्चित कर उसकी घोषणा कर दी जाएगी।


Subscribe to our Newsletter