प्रेमी की खातिर शादीशुदा महिला बनी कातिल

Nov 27, 2024

भोजपुर । बिहार के भोजपुर में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर डाली। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो उसने अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बना हुआ था। महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को इतनी बेरहमी से मारा कि लाश की हालत देख पुलिस के भी होश उड़ गए। क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं बिहार के भोजपुर से रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने प्रेमी की खातिर अपने ही पति की हत्या कर डाली। घटना 19 नवंबर की है। पुलिस ने इसका खुलासा मंगलवार को किया है। महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। घटना तीयर थानाक्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव की है।

यहां श्यामबाबू साह नामक युवक अपने परिवार के साथ रहता था। वो छोले और पानी पूरी बेचकर परिवार का पालन पोषण करता था। 19 नवंबर को उसकी किसी ने धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर डाली। फिर लाश को कटाईबोझ नहर के पास फेंक दिया। अगले दिन यानि 20 नवंबर को गांव वालों ने लाश को देखा तो उनकी चीख निकल गई। मृतक के शरीर पर इतनी बुरी तरह वार किए गए थे कि उसे देख पाना भी मुश्किल हो रहा था। वो शायद इसलिए ताकि लाश की पहचान न हो पाए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया। फिर जांच में पता चला कि लाश श्यामबाबू की है। उसके घर वालों से बाच की गई। श्यामबाबू के घर वालों ने बहू पर शक जताया। पुलिस ने बहू से पूछताछ की तो वो उन्हें पहले गुमराह करती रही। लेकिन सख्ती से पूछताछ में वह टूट गई।

मोबाइल सर्विलांस की मदद से पता चला कि जहां श्यामबाबू की लाश जहां फेंकी गई और जिस समय फेंकी गई थी तब उसकी पत्नी शोभा देवी भी वहीं मौजूद थी। शोभा देवी ने गुनाह कबूल करते हुए बताया- शादी से पहले वो दिल्ली में रहती थी। तब उसका अफेयर राजस्थान में रहने वाले एक युवक से था। बाद में उसकी शादी हो गई। लेकिन फिर भी प्रेमी से उसका अफेयर चलता रहा। पति को जब इसकी भनक लगी तो उसने बीवी को खूब मारा पीटा। शोभा बोली- मैंने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया। 19 नवंबर को जब श्यामबाबू छोले-पानी पूरी बेटने कटाईबोझ गांव गया था तो वापस लौटते समय हमने उसकी हत्या कर दी। फिर लाश को नहर के पास फेंक दिया।


Subscribe to our Newsletter