बढ़त के साथ खुलने के बाद ‎फिसले बाजार

Feb 06, 2025

- सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी में भी ‎गिरावट

मुंबई । वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में खुले। हालांकि कुछ ही देर में यह लाल रंग में फिसल गए। बीएसई सेंसेक्स 143.41 अंक गिरकर 78,127.87 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी मजबूत शुरुआत के बाद गिरावट में चला गया। सुबह की शुरुआत में यह 42 अंक गिरकर 23,654 पर कारोबार कर रहा था। निवेशकों की नजर आरबीआई के ब्याज दरों को लेकर फैसले पर भी टिकी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति शुक्रवार को लगभग पांच साल में पहली बार ब्याज दर में कटौती की घोषणा कर सकता है।

साथ ही देसी कंपनियों के तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों का रुख भी बाजार की चाल को तय करने वाले अहम कारक होंगे। इससे पहले बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स में 312.53 अंक की गिरावट दर्ज की गई और यह 78,271.28 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 भी 42.95 अंक गिरकर 23,696.30 पर बंद हुआ। भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, ट्रेंट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, बीएसई, अरबिंदो फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, यूएनओ मिंडा, अपोलो टायर्स, कोचीन शिपयार्ड, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, केपीआई ग्रीन एनर्जी और रिलायंस कम्युनिकेशंस आज अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगे। एशिया बाजारों ने गुरुवार को मजबूती के साथ शुरुआत की। ‎‎निक्कई इंडेक्स में 0.60 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि एएसएक्स 200 0.87  और कोस्पी 0.33 फीसदी अ‎धिक कारोबार करता दिखा। अमेरिकी बाजारों में भी तेजी रही। डाओ जोंस में 0.71 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई, जिसमें एन‎वि‎डिया के शेयरों में तेजी अहम रही। एसएंडपी 500 में 0.39 फीसदी और नेस्डेक में 0.19 फीसदी की तेजी आई। अब निवेशकों की नजर अमेरिका के बेरोजगारी आंकड़ों और बैंक ऑफ इंग्लैंड के ब्याज दर फैसले पर है।



Subscribe to our Newsletter