
विक्की कौशल, चिरंजीवी सहित कई सितारों ने जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी
Feb 24, 2025
दुबई । बॉलीवुड सितारों ने भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर खुशी जतायी है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस दौरान स्टेडिमय में कई सितारों मैच का आनंद ले रहे थे। इन्हीं में शामिल विक्की कौशल से लेकर चिरंजीवी, अनुष्का शर्मा, शरवरी वाघ सहित कई सितारों ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी।
विक्की कौशल ने इस दौरान खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “ रिकॉर्ड तोड़ने वाला, रिकॉर्ड बनाने वाला।” वहीं अभिनेता चिरंजीवी ने स्टेडियम से कई पोस्ट भी साझा किए। तस्वीरों और वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की, क्या मैच था, पूरी टीम को बधाई। विराट की पारी देखना एक शानदार अनुभव था। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को बधाई देते हुए आगे लिखा, शाबाश श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, कुलदीप, कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम! इस सुपर रोमांचक मैच को लाइव देखना वाकई रोमांचक रहा। भारत को और ताकत मिले। वहीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी क्रिकेट स्टेडियम से तिरंगे के साथ फोटो शेयर की। गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा, विराट कोहली, जिंदाबाद। हम सभी को आप पर बहुत-बहुत गर्व है। अनुपम खेर ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए लिखा, भारत माता की जय।अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपने बेटे विवान का जिक्र करते हुए कहा, विवान ने कहा कि विराट की प्रतिभा और टीम के अथक उत्साह ने ऐसी जीत दिलाई जिसकी गूंज स्कोरबोर्ड से कहीं आगे तक सुनाई दी। हम गर्व से फूले नहीं समा रहे। क्या जीत है! भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार पल।