लीजेंड्स लीग के लिए श्रीनगर पहुंचे गेल, टेलर और रैना सहित कई दिग्गज

श्रीनगर। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यहां बुधवार को होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के मुकाबले के लिए श्रीनगर पहुंच गये हैं। लीग के अंतिम चरण के मैच यहां होने हैं। अधिकारियों ने कहा कि यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों का शानदार स्वागत हुआ।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, क्रिस गेल, रॉस टेलर, इयान बेल सहित 124 पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारे पहली बार यहां कोई मैच खेलेंगे। इसी को लेकर उत्साहित वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल ने अपने एक संदेश में कहा, ‘हैलो श्रीनगर, यूनिवर्स बॉस शहर में है यूनिवर्स बॉस को देखने के लिए अपने टिकट बुक करें। वहीं एक अधिकारी ने कहा कि बख्शी स्टेडियम में किकेट के इस अहम मुकाबले के लिए पूरे इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि यह कश्मीर को 40 साल में पहली बार स्टेडियम में आकर खेल देखने का अवसर मिलेगा। देखने का एक बड़ा अवसर है। 

इससे एक बार फिर यहां क्रिकेट की वापसी होगी। श्रीनगर में अब तक दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1983  और 1986 में खेले गये थे। इसके बाद घाटी के हालात खराब होने के कारण यहां मैच नहीं हो पाये। लीजेंड्स लीग एक टी20 क्रिकेट लीग है जिसमें हाल ही में संन्यास ले चुके महान क्रिकेटर शामिल हैं 

लीग के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, पिछले 40 वर्षों से यहां उच्च गुणवत्ता वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ है। उसी के बाद मैंने क्रिकेटरों से बात की और वे एलएलसी के लिए उत्साहित हो गये।


Subscribe to our Newsletter