मनोज मुंतशीर ने की रणवीर अल्लाहबादिया पर कार्रवाई की मांग
Feb 12, 2025
मुंबई । यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील कमेंट पर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने कड़ी निंदा करते हुए इसे “कोविड से भी खतरनाक वायरस” करार दिया। उन्होंने पेरेंट्स को ऐसे गिरते स्तर वाले कॉमेडी शो से सावधान रहने की सलाह दी।
स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के हालिया एपिसोड में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। इस एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा भी मौजूद थे। वीडियो सामने आने के बाद मनोज मुंतशिर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इसे शेयर किया और इस तरह की तथाकथित कॉमेडी पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, “ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन्स में आ गए हैं।” मनोज मुंतशिर ने सिर्फ शो की आलोचना तक सीमित न रहते हुए अभिभावकों को भी चेताया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “ये पिशाच, ये परवर्ट (विकृत मानसिकता वाले लोग) हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं। यह पेरेंट्स के लिए अलार्म है। अगर अभी नहीं जागे, तो अपने बच्चों और इस महान राष्ट्र के पतन के जिम्मेदार आप खुद होंगे।”
मनोज ने अपने पोस्ट में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी इंडिया) को भी टैग करते हुए इस मामले पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस तरह की सामग्री फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। सोशल मीडिया पर इस विवाद ने तेजी से तूल पकड़ लिया है। वायरल वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने रणवीर अल्लाहबादिया और शो के आयोजकों की आलोचना की और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कुछ लोग इसे कॉमेडी की आड़ में अश्लीलता परोसने का एक और उदाहरण बता रहे हैं।