मनोज बाजपेयी ने अपने मुश्किल दौर पर चुप्पी तोड़ी

Mei 14, 2024

बालीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने मुश्किल दौर को लेकर चुप्पी तोड़ी है, जब कुछ क्रिटिक्स उन पर नस्लवादी टिप्पणियां करते थे और उन्हें एडल्ट स्टार बुलाते थे। मनोज ने अपने करियर की शुरुआत में बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों से नाम कमाया। फिल्म सत्या के सुपरहिट होने के बाद भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था।  मनोज बाजपेयी फिलहाल अपनी अगली फिल्म भैया जी का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें फिल्म जुबैदा में महाराजा के रोल के चलते काफी टारगेट किया गया था। क्रिटिक्स उन्हें रोल में बेहतर तो बता रहे थे, मगर उन्हें प्रिंस के रोल में सही च्वॉइस नहीं मान रहे थे। मनोज ने कहा, यह लोग इतने स्वतंत्र हैं कि उन्हें एहसास नहीं होता कि वे काफी बड़े रेसिस्ट हैं। मैंने जब वह रिव्यू कुछ दोस्तों को दिखाए, तो उन्होंने कहा कि मैं इसे कैसे लूं? उन्होंने कहा कि इसे जाने दो, यह भेदभाव है और मूलरूप से नस्लवादी टिप्पणी है। मनोज बाजपेयी ने बताया कि वे भैया जी के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं। उन्होंने कहा, चार में से पांच जर्नलिस्ट जुबैदा के बारे में बात कर रहे हैं।


ऋचा चड्ढा को याद आए पुराने दिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख सहित हीरामंडी के कलाकारों के साथ एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा  द ग्रेट इंडियन कपिल शो में फिल्म के कुछ बिहाइंड-द-सीन के किस्से शेयर करेंगी। सेट पर अपने सबसे अच्छे और सबसे बुरे दिनों के बारे में बताते हुए मनीषा ने कहा: हमें कभी महसूस नहीं हुआ कि हम थक गये हैं.. मेरा मतलब है, हम सभी थके होते थे, लेकिन हमेशा एक संतुष्टि की भावना होती थी कि हमने अच्छा काम किया है। मुझे नहीं लगता कि मैं काम के बारे में अच्छा महसूस किए बिना कभी घर लौटी हूं।फिर ऋचा ने कहा, मेरा जो सबसे अच्छा दिन था, वो मेरा सबसे खराब दिन भी था। मेरा सबसे खराब दिन शूटिंग का सबसे अच्छा दिन बन गया। उन्होंने कहा, जब डांस सीक्वेंस के दौरान रीटेक की बात आती है तो मेरा स्कोर सबसे ज्यादा है। मैंने 99 रीटेक लिए है! मैं सेंचुरी मारते-मारते रुकी हूं। यह आसान नहीं होता, जब आपके साथ लगभग 200-300 एक्स्ट्रा कलाकार डांस कर रहे हों और आपको देख रहे हों और आप बार-बार फेल हो रहे हों। लेकिन जब आप उस पर काबू पा लेते हैं, तो यह वास्तव में वाओ, मुझे नहीं पता था कि मैं यह कर सकती हूं वाला मोमेंट होता है। यह स्पेशल एहसास है!


जरा हटके जरा बचके एक फैमिली फिल्म 

 फिल्म जरा हटके जरा बचके तो पिछले साल रिलीज हुई थी और तब से फैंस इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली जरा हटके जरा बचके को ओटीटी रिलीज डेट मिल चुकी है। जरा हटके जरा बचके एक फैमिली फिल्म है और इसके गाने सुपरहिट हैं। साथ ही ये कहां और कब देखना है इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। जियो सिनमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल को टैग करते हुए फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा, सह परिवार शादी की थी, अब सह परिवार तलाक भी होगा। तो आप सब डिवॉर्स में जरूर आना। जरा हटके जरा बचके 17 मई से जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम करेगी। 2 जून 2023 को फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज हुई थी। पहले इसे दिसंबर 2023 ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा था लेकिन जियो सिनेमा पर इस फिल्म को स्ट्रीम के लिए डेट नहीं मिल पा रही थी लेकिन अब ये फिल्म 17 मई से जियो सिनेमा के प्रीमियम पर स्ट्रीम करने लगेगी। 


देश की विरासत को उजागर करने की कोशिश करती हैं सोनम

बालीवुड एक्ट्रेस और फैशन आइकन सोनम कपूर एक्ट्रेस ने कहा कि वह देश की विरासत को उजागर करने की कोशिश करती हैं। वह ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर देश की समृद्ध विरासत, इतिहास और विविधता का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करती हैं।  एक्ट्रेस ने कहा, अगर मुझे किसी न किसी रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना होता है, तो मैं देश की विविधता पर प्रकाश डालती हूं। हमारे पास इतनी मजबूत सांस्कृतिक विरासत और प्राचीन सभ्यता है। इसका मतलब है कि भारत में जो कुछ भी बनाया जाता है उसका बहुत मूल्य होता है।सोनम ने कहा, यह एक बहुसांस्कृतिक जगह है, जहां कई धर्मों के लोग एक साथ सद्भाव से रहते हैं और इसका प्रतिनिधित्व करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। सोनम इंडियन क्राफ्ट्समैनशिप को चैंपियन बनाने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, जब आपके पास एक प्लेटफॉर्म होता है, तो आप पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। यह देखना दिलचस्प होता है कि लोग इसकी सराहना कैसे करते हैं और खुद को इससे कैसे जोड़ते हैं। उन्होंने कहा, योग और आध्यात्म की भूमि होने के अलावा, भारत अपने संगीत और कारीगर शिल्प कौशल के लिए भी प्रसिद्ध है। यह आभूषण और कढ़ाई का क्षेत्र है। 






Subscribe to our Newsletter