कैंसर को हराकर जीतने वाली मनीषा, आजकल है सिरर्दद से परेशान

Nov 14, 2024

- अभिनेत्री ने सुझाव भी दिए और समस्या का बताया समाधान? 
मुंबई,। अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि वह ‘गंभीर सिरदर्द’ से परेशान हैं। मनीषा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मंगलवार सुबह बिस्तर पर आराम करती हुई अपनी एक तस्वीर शेयर की। ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ अभिनेत्री ने बताया कि महीने में एक बार उन्हें ‘गंभीर सिरदर्द’ होता है और उन्हें नहीं पता कि इसका कारण क्या है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने इससे निपटने के तरीके भी बताए।
मनीषा ने कैप्शन में लिखा “सिरदर्द से जुड़ी परेशानियां...हेलो दोस्तों! मैं आज कुछ निजी बातें शेयर कर रही हूं और उम्मीद है कि आप में से कुछ लोगों को यह पसंद आएगी। मुझे महीने में एक बार गंभीर सिरदर्द होता है और मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों होता है? क्या यह पानी की कमी की वजह से है या नींद की कमी से, खराब भोजन या तनाव है? या यह सब कुछ है? इसके बाद अभिनेत्री ने सुझाव भी लिखे जो उनकी मदद करते हैं। मेरा समाधान? एक या दो दिन के लिए सब कुछ बंद कर देना, आरामदेह ऑडियोबुक या संगीत सुनना, हल्का खाना, खूब पानी पीना और दवाएं लेना शामिल है। क्या किसी और को भी ऐसा अनुभव हुआ है? आप इससे कैसे निपटते हैं? मैं इस चक्र को तोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं! आपके सुझाव और तरकीबें शेयर करने से मुझे और दूसरों को भी राहत मिल सकती है।
कैंसर से जंग लड़कर जीत हासिल करने वाली मनीषा ने चुनौतीपूर्ण यात्रा के बारे में खुलकर बात की। उन्हें साल 2012 में ओवेरियन कैंसर का पता चला था। उन्होंने कहा मैं अपनी आवाज का इस्तेमाल न केवल कैंसर रोगियों की मदद करने के लिए बल्कि स्वास्थ्य सेवा की जरुरत और ओवेरियन कैंसर के संकेतों और लक्षणों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी करना चाहती हूं। मनीषा कोइराला ने आगे कहा कि खुद कैंसर का सामना करने के बाद मैं जानती हूं कि यह यात्रा कितनी चुनौतीपूर्ण हो सकती है और मेरा मानना ​​है कि यह जरुरी है कि हम सभी दूसरों के लिए आगे आएं और उनकी मदद करें। मनीषा ने कैंसर का इलाज न्यूयॉर्क में करवाया और 2014 में वह ठीक हो गईं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीषा कोइराला इस साल संजय लीला भंसाली के निर्देशन में तैयार सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में मल्लिकाजान के रूप में नजर आईं। मनीषा इससे पहले संजय लीला भंसाली के साथ खामोशी: द म्यूजिकल में काम कर चुकी हैं। फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी। रोमांटिक फिल्म में मनीषा के साथ सलमान खान, नाना पाटेकर समेत अन्य स्टार्स ने अहम रोल निभाया था।

Subscribe to our Newsletter