मनीषा कोइराला ने की आईएफएफआई में शिरकत

Nov 27, 2024

मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में शिरकत की। मनीषा ने इस दौरान कहा कि अभिनेत्री रह चुकी हैं शब्द उनके लिए काफी दर्दनाक और आहत करने वाला है। मनीषा ने फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी के साथ बिग स्क्रीन से स्ट्रीमिंग तक सत्र के दौरान कहा, यह शब्द अक्सर महिला कलाकारों के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन ओटीटी ने इस सोच को बदल दिया है। इस दौरान उन्होंने सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म के भविष्य और वरिष्ठ कलाकारों पर इसके प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने नीना गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अभिनेत्रियों का उदाहरण देते हुए कहा कि आज ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उम्र और लिंग के बंधनों को तोड़ते हुए नई संभावनाएं दी हैं। मनीषा ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से ओटीटी पर डेब्यू किया। इसमें उन्होंने एक वेश्यालय की मालकिन मल्लिकाजान की भूमिका निभाई, जो दर्शकों के बीच खूब सराही गई।

 इस सीरीज में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार नजर आए। मनीषा ने इससे पहले भंसाली के साथ फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में काम किया था, जो उनकी शुरुआती चर्चित फिल्मों में से एक थी। अब वह ‘हीरामंडी’ के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। ‘हीरामंडी’ से पहले मनीषा कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ में उनकी मां के किरदार में दिखी थीं। 


Subscribe to our Newsletter