
पूर्वोत्तर में सबसे अधिक एमएसएमई इकाइयां मणिपुर में: बीरेन सिंह
Jan 17, 2025
इंफाल । मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बताया कि मणिपुर राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) के व्यवसायों की संख्या सबसे अधिक है। एमएसएमई मंत्रालय की 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 12,438 ऐसे उद्यमों को पंजीकृत किया गया है जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र ‘नए भारत का विकास इंजन’ बनने के लिए तैयार है।
उन्होंने बताया कि मणिपुर की जनसंख्या में केवल 0.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि एमएसएमई कारोबार में उसकी हिस्सेदारी 0.3 प्रतिशत है। सिंह ने मणिपुर के लोगों के उद्यमशीलता की सराहना की और बताया कि 50 प्रतिशत एमएसएमई व्यवसाय महिलाओं के स्वामित्व में हैं। एमएसएमई उद्यमों के प्रगतिशील बढ़ने के साथ-साथ, इनकी संख्या में वृद्धि होना भी राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। एमएसएमई के विकास से राज्य में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी और युवा पीढ़ी को नये रोजगार संभावनाओं का अवसर मिलेगा।