
मंधाना ने आईसीसी को धन्यवाद दिया
Jan 28, 2025
मुम्बई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर का अवार्ड मिलने पर खुशी जतायी है। मंधान ने इसके साथ ही आईसीसी को धन्यवाद भी दिया है। मंधाना ने कहा कि पिछला साल एकदिवसीय प्रारुप में भारतीय टीम के लिए अच्छा रहा और मुझे खुशी है कि मैं अपनी ओर से योगदान दे सकी। मैं कोचों और अपने परिवार को सभी समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे टीम के साथी जो हर समय मेरा हौंसला बढ़ाते रहे।
मंधाने को ये अवार्ड साल 2024 में एकदिवसीय में किये सबसे अच्छे प्रदर्शन के लिए दिया गया गया है। मंधान ने पिछले साल 13 एकदिवसीय मैचों में 4 शतकों और 3 अर्द्धशतकों की सहायता से 747 रन बनाए थे। मंधाना ने इस अवॉर्ड के साथ ही न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज सुजी बेट्स के दो बार आईसीसी अवार्ड जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी। बेट्स ने 2013 और 2016 में यह पुरस्कार जीता था जबकि मंधाना ने 2018 में पहली बार यह पुरस्कार जीता था। मंधाना ने इस दौरान अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई शतकीय पारी को अपनी पसंदीदा बताया। मंधाना ने कहा कि पिछले साल मैंने जो चार शतक लगाए, उनमें से एक जो मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था जब हम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर थे, मुझे लगता है कि वह सबसे यादगार था।