
जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में मन बडजत्या को दोहरी सफलता -
Feb 27, 2025
:: सिद्धांत, अर्ना, तिविशा, अदवैत, पहल, चंद्रकांत, आर्यन और अरहम को भी खिताब ::
इन्दौर । अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी द्वारा इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन तहत आयोजित अम्बाराम प्रजापति स्मृति खुली इन्दौर जिला मिनी और सब जूनियर दूसरी रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में सरताज अकादमी के मन बडजत्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 13 वर्ष बालक एकल और युगल खिताब जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। अर्ना बतरा और सिद्धांत धुर्वे ने 15 वर्ष बालिका और बालक एकल खिताब जीता। तिविशा जैन ने 13 वर्ष बालिका, अदवैत पाटीदार ने 11 वर्ष बालक और पहल चढोकर ने 11 वर्ष बालिका खिताब हासिल किया। मल्हार क्रीड़ा मंडल के आर्यन बल और अरहम जैन ने 15 वर्ष बालक युगल खिताब जीता। मन बडजत्या और रिद्धिमा सूद को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला, साइबर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने पुरस्कार वितरण किया।
अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी में हुई स्पर्धा में मन बडजत्या ने 13 वर्ष बालक एकल फाइनल में ओलम्पस के चंद्रकांत विश्वकर्मा को 21-7, 21-11 से हराया। 13 वर्ष बालक युगल फाइनल में पहले क्रम के मन बडजत्या और चंद्रकांत विश्वकर्मा ने सरताज अकादमी के तीर्थ गोयल और अशांक मिश्रा को 21-11, 21-19 से पराजित किया। 15 वर्ष बालक एकल फाइनल में इन्दौर बैडमिंटन क्लब के सिद्धांत धुर्वे ने पहले क्रम के तनिष्क राजपूत को 12-21, 21-17, 21-19 से हराकर उलटफेर किया। 15 वर्ष बालक युगल के फाइनल में आर्यन बल और अरहम जैन ने पहले क्रम के तनिष्क राजपूत और अयांश रघुवंशी को 21-17, 21-19 से हराया। 15 वर्ष बालिका एकल फाइनल में पहले क्रम की अर्ना बतरा ने रिद्धिमा सूद को 21-16, 21-10 से हराया। 13 वर्ष बालिका एकल फाइनल में तिविशा जैन ने पहले क्रम की गिरिजा जाधव को 14-21, 21-14, 21-11 से हराकर उलटफेर किया। 11 वर्ष बालक एकल फाइनल में पहले क्रम के अदवैत पाटीदार ने दूसरे क्रम के हर्षवर्धन सिंह राजपूत को 21-8, 21-8 से पराजित किया। 11 वर्ष बालिका एकल फाइनल में पहले क्रम की पहल चढोकर ने दूसरे क्रम की भव्या जैन को 22-20, 21-16 से हराया।
इन्दौर के साइबर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश दंडोतिया के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर पी सिंह नैयर ने अध्यक्षता की, इन्दौर लोक अभियोजन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, एसडीओपी विवेक गोयल, अजय शुक्ला, अभिभाषक कृष्ण प्रजापति और इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन सह सचिव धर्मेश यशलहा विशेष अतिथि थे। अंकित शुक्ला भी मौजूद थे। स्पर्धा सचिव हर्ष सरग ने संचालन किया। नूतन शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।
स्पर्धा मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा और अंपायरों को सम्मानित किया गया। विजेता और उपविजेता के साथ ही सेमीफाइनल खेले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मन बडजत्या और रिद्धिमा सूद को स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। मन बडजत्या 15 वर्ष बालक एकल में भी सेमीफाइनल तक खेले, मन बडजत्या के साथ ही तनिष्क राजपूत और चंद्रकांत विश्वकर्मा भी दो-दो वर्गों के फाइनल खेले।
:: प्रशिक्षक और अभिभावकों की भी अहम भूमिका : दंडोतिया
मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि बच्चों को बढ़ावा देने के लिए स्पर्धाओं का आयोजन सराहनीय कार्य हैं। बच्चों के खेल से जुड़े रहने से उनकी शारीरिक दक्षता बढ़ती हैं, पढ़ाई के साथ खेल भी जरुरी हैं। खिलाड़ियों को तैयार करने में प्रशिक्षक और अभिभावकों की भी अहम भूमिका होती हैं। बच्चों को और आगे बढ़कर इन्दौर और मप्र का नाम करना हैं। स्पर्धा में 11, 13 और 15 वर्ष बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले योनेक्स फेदर शटलकॉक्स एएस-2 से खेले गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए।