मालदीव में आ‎र्थिक संकट, मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ

Sep 20, 2024

नई दिल्ली । आर्थिक संकटों का सामना कर रहे मालदीव की मदद के लिए भारत ने हाथ बढ़ाया है। स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने मालदीव के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल को सब्सक्राइब किया है। यह सब्सक्रिप्शन एक साल की अवधि के लिए है, जो 19 सितंबर, 2024 से शुरू होती है। ट्रेजरी बिल्स को सब्सक्राइब करने का मतलब है कि एसबीआई, मालदीव की सरकार को एक निश्चित अवधि के लिए पैसा उधार दे रही है। इससे पहले मई 2024 में एसबीआई ने इसी तरह मालदीव सरकार के अनुरोध पर उसी मैकेनिज्म के तहत 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के टी-बिल सब्सक्राइब किए थे। ये सब्सक्रिप्शन आपातकालीन फाइनेंशियल सहायता के लिए मालदीव सरकार के अनुरोध पर किए गए हैं। गौरतलब है कि ट्रेजरी बिल्स सरकार द्वारा जारी किए गए शॉर्ट-टर्म डेट इंस्ट्रूमेंट्स होते हैं, जिनका उपयोग सरकार अपनी शॉर्ट टर्म की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए करती है। बता दें कि मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर वर्तमान में श्रीलंका में हैं। हाल ही में जमीर ने दावा किया कि देश जिन वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा है वो अस्थायी हैं और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड से मदद लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।


Subscribe to our Newsletter