बालों को बांधने के लिए पांच स्टेप अपनाती हैं मलाइका

Feb 27, 2025

मुंबई । हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने एक मजेदार पोस्ट शेयर की। पोस्ट में मलाइका ने बताया कि वह अपने बालों को बांधने के लिए पांच स्टेप अपनाती हैं, लेकिन फिर भी सही तरीके से नहीं बांध पातीं। 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में मलाइका सफेद बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं, जिसमें वह बार-बार अपने बालों को बांधने और खोलने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, अपने बालों को बांधने के 5 स्टेप, लेकिन कभी भी सही तरीके से नहीं बांध पाती हूं। मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस को प्रभावित करती रहती हैं। 

हाल ही में उन्होंने 90 के दशक के फैशन को दोबारा अपनाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में वह चेक शर्ट और जींस में नजर आईं, जिसके बाद वह चेंजिंग रूम में जाकर फ्लोरल ड्रेस पहनकर बाहर आती हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में 1978 का पॉपुलर गाना ‘आई विल सर्वाइव’ भी बजता सुनाई दिया। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया, बस कुछ 90 के दशक का रेट्रो। मलाइका अपने पालतू डॉग कैस्पर के बेहद करीब हैं और हाल ही में उन्होंने कैस्पर के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया। 

उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कैस्पर के बचपन की झलकियां दिखीं, जब वह एक छोटा पिल्ला था। वीडियो में उनके बेटे अरहान खान भी बचपन में कैस्पर के साथ खेलते नजर आए। कुछ क्लिप्स में कैस्पर, मलाइका के साथ वर्कआउट में भी शामिल होता दिखा। मलाइका ने 2008 में अपने पूर्व पति अरबाज खान के साथ मिलकर अरबाज खान प्रोडक्शंस की स्थापना की, जिसके तहत दबंग फिल्म सीरीज बनी। उन्होंने कांटे और ईएमआई जैसी फिल्मों में अभिनय किया।


Subscribe to our Newsletter