तीसरा पार्ट आशिकी 3 लेकर आ रहे हैं मेकर्स, टीजर जारी

Feb 20, 2025

मुंबई । साल 1990 में रिलीज हुई बालीवुड की फिल्म आशिकी ने रोमांस को नई पहचान दी थी। वहीं 2013 में आई आशिकी 2 ने अपने दिल छू लेने वाले गानों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अब मेकर्स इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट आशिकी 3 लेकर आ रहे हैं, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। 

टीजर में कार्तिक आर्यन और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। कार्तिक का लुक इस बार काफी अलग है—लंबे बाल, दाढ़ी और हाथ में गिटार पकड़े हुए जब वह तू मेरी जिंदगी है गाने की धुन छेड़ते हैं, तो पुरानी आशिकी फिल्मों की यादें ताजा हो जाती हैं। टीजर की शुरुआत कार्तिक के म्यूजिकल इंट्रो से होती है, जिसमें वह बारिश में गिटार बजाते हुए नजर आते हैं। इसके बाद, वीडियो में उनकी और श्रीलीला की कुछ खूबसूरत झलकियां दिखाई देती हैं, जो फिल्म के रोमांटिक अंदाज को बयां करती हैं। इस फिल्म की घोषणा पहले ही हो चुकी थी, लेकिन लीड एक्ट्रेस को लेकर काफी अटकलें थीं। पहले खबरें आई थीं कि एनिमल फेम तृप्ति डिमरी इस फिल्म का हिस्सा होंगी, लेकिन बाद में साफ हुआ कि वह प्रोजेक्ट से बाहर हैं।

 इसके बाद टी-सीरीज ने श्रीलीला को कास्ट कर इस सस्पेंस से पर्दा उठा दिया। आशिकी 3 का निर्देशन अनुराग बासु कर रहे हैं, जो अपनी गहरी और संवेदनशील कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं। संगीत इस फिल्म की जान होने वाला है, क्योंकि आशिकी सीरीज हमेशा अपने गानों के लिए जानी गई है। टीजर के अंत में यह घोषणा की गई है कि फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होगी। फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। 


Subscribe to our Newsletter