राजधानी रायपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर छापे
Jan 17, 2025
रायपुर। राजधानी में आयकर विभाग (आईटी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर छापा मारा है। यह छापेमारी अवंति विहार इलाके में स्थित RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक और रेलवे ठेकेदार के परिसरों पर की गई। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने RSA इंफ्रा कंपनी के संचालक संजय अग्रवाल और उनके भाई बजरंग अग्रवाल के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अवंति विहार स्थित उनके घर और कार्यालय में की गई। इस छापेमारी में आयकर विभाग के दर्जनभर से अधिक अधिकारी शामिल हैं। टीम ने घर और दफ्तरों में कई दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित हो सकती है।
आयकर विभाग ने इस कार्रवाई को बेहद गुप्त रखा था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर वित्तीय लेनदेन और संपत्तियों से जुड़े कागजात बरामद किए जा सकते हैं। विभाग अभी जांच में जुटा हुआ है, और पूरी कार्रवाई के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्रवाई किस आधार पर की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह कर चोरी और अवैध वित्तीय लेनदेन से संबंधित हो सकती है। विभाग जल्द ही जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की जानकारी देगा।