महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार बीई 6ई लॉन्च

Dec 02, 2024

नई दिल्ली । भारतीय बाजार में महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार बीई 6ई लॉन्च कर दी है। महिंद्रा बीई 6ई में 282 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर है, जिससे यह अपने सेगमेंट की सबसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक कार बन गई है।

 इस शानदार लॉन्चिंग इवेंट में कार को रेसिंग ट्रैक पर स्टंट करते हुए प्रदर्शित किया गया, जो दर्शकों के लिए एक अद्भुत अनुभव था। बीई 6ई का डिजाइन और एयरोडायनामिक विशेषताएँ इसे हाई स्पीड में भी स्थिर बनाए रखती हैं, जिससे ड्राइवर को पूरा आत्मविश्वास मिलता है। महिंद्रा बीई 6ई को टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध कराया गया है और इसके स्पीड और परफॉर्मेंस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में इस कार की टॉप स्पीड 202 किमी/घंटा दर्ज की गई है। हालांकि, इस कार की स्पीड में लिमिट लगाई गई है। 

महिंद्रा बीई 6ई को 59केडब्ल्यूएच और 79केडब्ल्यूएच की बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया गया है। इसे डीसी 175केडब्ल्यू फास्ट चार्जर से केवल 20 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, अडास लेवल 2 प्लस और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है और फुल चार्ज पर इसकी रेंज 682 किमी तक है। 



Subscribe to our Newsletter