पुलिस हिरासत में महंत की मौत, थाना प्रभारी सहित पांच निलंबित

Dec 26, 2024

रायसेन । पुलिस हिरासत में महंत विजय रामदास की मौत होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी एवं पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।  महंत विजय रामदास को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। महंत ने एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। 

 जनवरी माह में यह दुष्कर्म हुआ था।  डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद सोमवार को महंत को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को पुलिस हिरासत में महंत विजय रामदास की मौत हो गई।  पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने लापरवाही के आरोप में, थाना प्रभारी अपाला सिंह,हवलदार दिलीप भदोरिया, रणविजय सिंह, महेंद्र सिंह राजपूत तथा आरक्षक संजय शाक्य को निलंबन कर दिया है। अब इस मामले की जांच की जा रही है। 


Subscribe to our Newsletter