महामृत्युंजय रथयात्रा कल, करेंगे महामृत्युंजय शिवलिंग के दर्शन
Jan 10, 2025
::उज्जैन के नागचंद्रेश्वर महादेव की तरह वर्ष में एक ही बार होते हैं महामृत्युंजय शिवलिंग के दर्शन::
इन्दौर महामृत्युंजय शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास इन्दौर द्वारा विगत बीस वर्षों से मकर संक्रांति के अवसर पर निकाली जा रही महामृत्युंजय रथयात्रा कल 12 जनवरी को निकाली जाएगी जिसमें इंदौर से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महेश्वर पहुंचेंगे जहां स्थित महामृत्युंजय शिवलिंग के दर्शन करेंगे। बता दें कि जिस तरह उज्जैन महाकालेश्वर मन्दिर स्थित नागचंद्रेश्वर के दर्शन वर्ष में एक ही बार होते हैं उसी तरह महेश्वर स्थित महामृत्युंजय शिवलिंग के दर्शन भी वर्ष में सिर्फ एक बार होते हैं।
महामृत्युंजय शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास इन्दौर के अध्यक्ष भगवानदास भलिका, मंत्री अरुण कंठालिया एवं उपाध्यक्ष सुधा बंसल ने बताया कि इस रथयात्रा में सम्मिलित होने से मनुष्य को दैहिक, दैविक एवं भौतिक ताप से मुक्ति मिलती है। संस्था के श्रीराम समदानी, दुलीचंद शर्मा, विजय गट्टानी ने बताया कि भगवान के इस शिवलिंग के दर्शन वर्ष में सिर्फ एक बार होते हैं। इंदौर से हजार से अधिक श्रद्धालु रविवार को महेश्वर पहुंचेंगे। रथयात्रा स्वाध्याय भवन महेश्वर से दोपहर से 3 बजे प्रारम्भ होकर नर्मदा तट, नाव घाट पर पहुंचेगी जहां श्रद्धालुओं द्वारा महाआरती की जाएगी।