म.प्र. पर्यटन क्विज-2025 होगी राष्ट्रीय स्तर पर- राज्य मंत्री श्री लोधी
Sep 27, 2024
- पर्यटन क्विज-2024 में सतना, धार व हरदा रहे विजेता
- रीवा, छिंदवाड़ा व सिंगरौली जिले की टीम रही उपविजेता
- प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने विद्यार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
- विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर होंगी विभिन्न गतिविधियां
भोपाल। पर्यटन पर आधारित क्विज करने वाला मध्यप्रदेश देश में एकमात्र राज्य है। क्विज के माध्यम से अब तक 20 लाख से अधिक विद्यार्थी मध्यप्रदेश पर्यटन से जुड़ चुके है। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने पर्य़टन क्विज में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि, क्विज के माध्मय से विद्यार्थी प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, वन्यजीव, इतिहास, पुरातत्व और महापुरुषों से परिचित होते है। अगले वर्ष इस स्पर्धा को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करेंगे। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सतना जिले की विजय कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। धार की टैलेंट पब्लिक स्कूल दूसरे व हरदा की द फाउंडेशन ऑफ एजूकेशन स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रीवा की सेंट्रल एकेडमी स्कूल, छिंदवाड़ा की पीएम श्री गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल एवं सिंगरौली की महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंड्री स्कूल उपविजेता रही। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने क्विज में विजेता एवं सम्मिलित हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित हो रही क्विज-2024 का शुभारंभ टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने किया। स्पर्धा में 52 जिलों से 156 स्कूली विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर लिखित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को एएमडी सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने पुरस्कार स्वरूप नि:शुल्क टूर पैकेज के कूपन और मेडल प्रदान किए। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिए गए। शुभारंभ अवसर पर सुश्री मुखर्जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर रहने के लिये शुभकामनाएं दी। समारोह में संयुक्त कलेक्टर डॉ. जीवन सिंह रजक, मुख्य महाप्रबंधक, म.प्र पर्य़टन विकास निगम श्री अमन मिश्रा, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनाल श्री एचएन नेमा, संयुक्त संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्री वरुण वडेरिया विशेष रूप से मौजूद थे।
21 हजार विद्यार्थी हुए शामिल
स्कूली विद्यार्थियों को प्रदेश के पर्यटन से परिचित कराने एवं पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में इस वर्ष भी प्रदेश के संपूर्ण जिलों से विद्यार्थी हिस्सा लेने भोपाल पहुंचे। प्रतियोगिता में 21 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रत्यक्ष सहभागिता की गई।
विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य पर होंगी विभिन्न गतिविधियां
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विश्व पर्यटन दिवस 2024 के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो इस साल ‘पर्यटन और शांति’ की थीम पर आधारित है। कार्यक्रमों में सुबह 6 बजे से भोपाल के विंड एंड वेव्स पर योगा और ज़ुम्बा सत्र होगा। सुबह 8 बजे बोट क्लब से साइक्लोथॉन शुरू होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक गोल घर में चित्रकला, रंगोली, पुष्प सजाबट व मेहंदी प्रतियोगिता होगी। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक डीबी मॉल में फ्लैश मॉब व पर्यटन क्विज होगी। कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में ही दोपहर 3:40 से 3:50 तक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण होगा। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्य़क्रम व म्यूजिक बैंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।