राष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिताओं के लिए मप्र टीमें घोषित

Dec 27, 2024

इन्दौर  तमिलनाडु के सेलम में आयोजित 10 वीं राष्ट्रीय मिनीगोल्फ सबजूनियर और जूनियर प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश मिनीगोल्फ टीम की घोषणा कर दी है। प्रतियोगिता 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित होंगी। मध्यप्रदेश मिनीगोल्फ टीम की घोषणा अध्यक्ष रमेश मेंदोला सचिव व कौशल शिवरे ने की।

टीम इस प्रकार हैः जूनियर बालक आदित्य पाटिल (कप्तान), अक्षत नामदेव, गजेंद्र सिंह राजपूत, शिवम यादव, प्रेम विश्वास, भविष्य नागर, देव चौधरी, निशांत आथिया, सृजन बिठारे, हर्ष सोनी, लेकांश बड़कूर, सुमित पाल, कोच-आयुष चौधरी, मैनेजर-अमित गिरी।

जूनियर बालिका - दीपाली काले (कप्तान), सुरभि राजपूत, सिमरन चौहान, रंजीता पाटीदार, रजवी जैन, वंशिका पांचाल, खुशी पाटीदार, ऋषिका चौहान, गरिमा यादव, वंशिका यादव, कुमकुम भास्कर, दिया वाजे, कोच-विपिन गायकवाड़, मैनेजर-हर्षिता चोरे।

सब जूनियर बालक में आदि मिश्रा (कप्तान), हदयांश शर्मा, अक्षत पटेल, दीपक चौधरी, राजू राजपूत, अंकित फलक, सिद्धार्थ मंडलोई, अथर्व शर्मा, शौर्यवर्धन जयशेखर, वंश राजौरे, अर्जित शिवरे, सत्यनारायण रैदास, कोच-अंश पाल, मैनेजर-जीशान कुरैशी।

सब जूनियर बालिका में यशस्वी चौहान (कप्तान), अक्षिता शर्मा, मंजिल यादव, नीहारिका परमार, ईशा, ऐश्वर्या कुरील, सृष्टि जाट, कोच-कशिश शर्मा, मैनेजर-कनक यादव। राष्ट्रीय मिनीगोल्फ प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के अनंत प्रजापत एवं आवेश खान ऑफिशियल की भूमिका में रहेंगे।

घोषणा के बाद टीम के प्रतियोगिता में जाने से पूर्व मध्यप्रदेश टीम को प्रशिक्षण शिविर के दौरान विधायक गोलू शुक्ला ने ट्रैकसूट एवं किट वितरित किए। इस अवसर पर पार्षद सुरेश टाकलकर, गजानन गावड़े, महेश अग्रवाल, चंद्रभान सोलंकी, विक्रम अवॉर्डी सिकंदर कुरील, विक्रम व विश्वामित्र अवॉर्डी सचिन कस्तूरे, सुरेंद्र सिंह सिद्धू, मनोज यादव उपस्थित थे। 


Subscribe to our Newsletter