शादी की लालच देकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर शादी से मुकर गया युवक

Nov 29, 2024

वडोदरा | शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना और बाद में युवती के गर्भवती होने पर युवक के शादी करने से इंकार कर देने की कई घटनाएं सामने आई हैं| इसके बावजूद युवतियां ऐसी घटनाओं की शिकार होती हैं| इसके बावजूद युवतियां ऐसी घटनाओं से सबक नहीं लेती| ऐसी ही एक घटना वडोदरा के पादरा से सामने आई है, जिसमें एक युवक ने युवती को शादी की लालच देकर उसके साथ अनेकों बार शारीरिक संबंध बनाए| लेकिन युवती के गर्भवती होने पर युवक ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया|

जिसके बाद पीड़ित युवती ने तहसील पुलिस थाने में प्रेमी सौरभ पियूषभाई काछिया समेत धमकी देनेवालों में उसके दोस्त ओम ब्रह्मभट्ट, ध्रुव चौरसिया समेत सौरभ के माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है| जिसके आधार पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है| दूसरी ओर आरोपी युवक के माता-पिता का दावा है कि उनका बेटा ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता| पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि प्रेमी समेत उसके दोस्तों ने गर्भपात करवाने का उस पर दबाव डाला| आरोपियों में एक आरोपी पुलिसकर्मी का बेटा है| 


Subscribe to our Newsletter