लियोन को मार्श के दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीदें

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन को उम्मीद है कि ऑलराउंडर मिशेल मार्श अपने चोट से उबर जाएंगे और भारतीय टीम के खिलाफ शुक्रवार से गुलाबी गेंद से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करेंगे। मार्श पहले टेस्ट में चोटिल हो गये थे, ऐसे में उनका दूसरे टेस्ट में खेलना तय नहीं है। इसी को देखते हुए टीम प्रबंधन ने मार्श के विकल्प के तौर पर ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वहीं लियोन ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि हम मिचेल को गेंदबाजी करते हुए देखेंगे। मुझे मार्श की फिटनेस की कोई चिंता नहीं है। उसने जब से टेस्ट टीम में वापसी की है तभी से उसका प्रदर्शन हमारे लिए काफी अच्छा रहा है। इस गेंदबाज ने कहा, ‘मैं टीम में अपनी योजना को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हूं। अगर मुझे कुछ अतिरिक्त ओवर डालने का मौका मिलता है तो इससे मुझपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। मैं इस तरह के अवसरों का लाभ उठाना चाहता हूं। 

टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले लियोन का एडिलेड ओवल मैदान पर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने यहां 13 मैचों में 25.26 की औसत से 63 विकेट लिए है। इसमें से सात मैच दिन-रात्रि रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह स्पिनरों के लिए शानदार स्थल है। डेमियन यहां ऐसी पिच तैयार करते है जिसमें स्पिनरों के लिए भी काफी कुछ हो। यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए काफी कुछ होता है। यह दुनिया की सबसे बेहतर पिचों में से एक है।  


Subscribe to our Newsletter