लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश फिट हुए

सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में हो सकते हैं शामिल 

नई दिल्ली । लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य तेज गेंदबाज आवेश खान अपनी चोट से उबर गये हैं। आवेश को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल स्टाफ ने खेलने की अनुमति दे दी है। ऐसे में आवेश को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए शामिल किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार आवेश के दाहिने घुटने में दर्द था जो अब ठीक है। इसी कारण ये तेज गेंदबाज शुरूआत में आईपीएल 2025 के पहले के कुछ मैचों से बाहर था।

आवेश अपने दाहिने घुटने की चोट के कारण इस साल जनवरी से ही खेल से दूर हैं। वह बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे, जहां सोमवार को उनका अंतिम फिटनेस मूल्यांकन हुआ। आधिकारिक तौर पर अभी ये पता नहीं चला है कि आवेश कब टीम से जुड़ेंगे। सुपर जायंट्स अपने तेज गेंदबाजों के फिट नहीं होने से परेशान हैं। टीम के तेज गेंदबाज मोहसिन खान, मयंक यादव और आकाश दीप इसी कारण टीम से बाहर हैं। इनकी वापसी कब तक होगी ये कहा नहीं जा सकता। लखनऊ को गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है। 



Subscribe to our Newsletter