दिलजीत की तरह प्रभास ने भी पहना ब्लैक कुर्ते और बांधी पगड़ी
Jun 19, 2024
मुंबई । पंजाबी गायक एवं एक्टर दिलजीत दोसांझ और प्रभास का एक शानदार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद पंजाबी, हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री खुश होने वाली है। वीडियो में खास बात ये है कि दिलजीत के लुक से इंस्पायर्ड प्रभास भी ब्लैक कुर्ते और सरदार जी की तरह पगड़ी में नज़र आ रहे हैं।
ये वीडियो फिल्म कल्कि 2898 एडी के एंथम सॉंग भैरवा की शूटिंग के दौरान का है। इस बिहाइंड द सीन वीडियो में अलग इंडस्ट्री के इन दो बड़े स्टार्स को एक साथ मस्ती भरे अंदाज़ में देखा जा सकता है। दिलजीत दोसांझ ने भैरवा एंथम रिकॉर्डिंग से एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में दोनों को कलाकार एक दूसरे को गले लगाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्रभास दिलजीत का हाथ पकड़ कर अपने दोनों हाथ उनके आगे जोड़ लेते हैं। आज का ये सबसे खूबसूरत वीडियो है। वीडियो के अगले हिस्से में दोनों स्वैग में गाने की शूटिंग करते दिख रहे हैं। शूट होने के बाद कैमरे के आगे बैठ कर शॉट्स भी देख रहे हैं। भैरवा एंथम शानदार होने वाला है इस बिहाइंड द सीन वीडियो से अंदाज़ा लगाया जा सकता है। दिलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है भैरवा एंथम आ जल्द आ रहा है।
पंजाबी एक्स साउथ। पंजाबी आ गए ओए डार्लिंग प्रभास।इस गाने की एक झलक प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है। ये जबरदस्त स्वैग सलमान खान और शाहरुख़ खान के स्वैग पर भारी पड़ने वाला है। आज गाना रिलीज़ होने की जानकारी दी गई है। बता दें, प्रभास, जल्द ही फिल्म कल्कि में शानदार किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में हैं और दीपिका पादुकोण अहम रोल में नज़र आएंगी।