
आरबीआई की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम
Dec 04, 2024
- सीआरआर में कटौती की उम्मीद
मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बुधवार से शुरू होने वाली 3 दिवसीय बैठक के बाद 6 दिसंबर को मौद्रिक नीति का ऐलान होगा। जानकारों का मानना है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं करेगा, क्योंकि महंगाई के आंकड़े सेंट्रल बैंक की तय सीमा से बाहर है। हालांकि, सरकार और अन्य पक्षों का मानना है कि आरबीआई को अब रेट कट का सिलसिला शुरू करना चाहिए। वहीं ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि गवर्नर शक्तिकांत दास फरवरी की बैठक में ब्याज दर में कटौती से पहले इस सप्ताह कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में कटौती कर सकते हैं।
आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर अलग-अलग विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी है। एक रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज में भारत और आसियान इकोनॉमिक रिसर्च के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, महंगाई और अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आरबीआई नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में मौजूदा स्तर 4.50 फीसदी से कटौती कर सकती है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक मौजूदा गाइडेंस में भी बदलाव कर सकता है।