लक्ष्मण ने मां के जन्मदिन पर परिवार सहित अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किये

पिता बोले ये हमारे लिए अविस्मरणीय अनुभव 

अयोध्या । पूर्व क्रिकेटर वी वी एस लक्ष्मण अपनी मां के जन्मदिन के अवसर पर परिवार सहित अयोध्या पहुंचे और उन्होंने रामलला के दर्शन किए। लक्ष्मण अपने पूरे परिवार बड़े भाई, माता, पिता और बहन के साथ अयोध्या पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही वह परिवार सहित सरयू नदी की आरती में भी शामिल हुए। 

मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद लक्ष्मण श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मिले। इस दौरान चंपत राय ने लक्ष्मण का भव्य स्वागत किया और उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। लक्ष्मण इसके बाद शाम को सरयू नदी की आरती में शामिल हुए, जहां महंत शशिकांत दास ने उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। लक्ष्मण अपनी मां के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए ही परिवार सहित मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे थे। 

रामलला के दर्शन के बाद भावुक हुए लक्ष्मण के पिता बोले, “हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम पूरे परिवार के साथ अयोध्या आए हैं। हमारे बेटों के नाम भी राम और लक्ष्मण हैं। जब भी मौका मिलता है, हम ‘श्री सीताराम, जय श्रीराम’ का जाप करते हैं। आज रामलला के दर्शन और सरयू आरती करने का सौभाग्य मिला। ये हमारे लिए अविस्मरणीय अनुभव है।’ वहीं सरयू आरती के बाद महंत शशिकांत दास ने कहा, “भगवान राम की कृपा से अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद अनेक हस्तियां यहां आयीं हैं। यह इस पावन धरा की दिव्यता और रामभक्ति की महिमा दिखाता है।”


Subscribe to our Newsletter