01 जुलाई से लागू नए कानून को लेकर वकीलों का प्शशिविर 22 जून से
Jun 21, 2024
इन्दौर इंडियन पिनल कोड की जगह एक जुलाई से लागू होने वाली भारतीय न्याय संहिता के लिए वकीलों को 22 से 29 जून तक शिविर लगा प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कचोलिया के अनुसार नए कानून की धाराओं में अगले माह से बदलाव होने से वकीलों को भी बहस करने में परेशानी आएगी। नए कानून की धाराओं में सजा कम ज्यादा का उल्लेख भी किया गया है। भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद उसके तहत कोर्ट प्रकिया सहित किस धारा में कितनी सजा सुनाई जाएगी, गवाही कैसे होगी, सुनवाई की प्रक्रिया क्या रहेगी।
कितने दिन में प्रकरण का निराकरण किया जाए, आदि की जानकारी वकीलों को होना अनिवार्य है। जानकारी नहीं होने पर मुलजिमों को समय पर उचित न्याय नहीं मिल पाएगा। फरियादी को भी कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे। इसी क्रम में वकीलों को नए कानून लागू होने के बाद कोर्ट में कैसे जिरह की जाए, इसे लेकर 22 जून से प्रशिक्षण का दौर शुरू होगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 29 जून तक प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक जिला कोर्ट सभागार में आयोजित किया जाएगा।