कोहली ने डेब्यू कर रहे कोंस्टास को धक्का मारा

आईसीसी कर सकती है कार्रवाई 

मेलबर्न । भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पर यहां चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने धक्का देने के आरोप लगाये हैं। अगर कोहली इस मामले में दोषी पाये जाते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। आरोप है कि कोहली ने डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कोंस्टास को ओवर के बाद कंधे से धक्का मारा। इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी मैच के बीच में दो बार कोंस्टास पर टिप्पणी की। 

मैच का 10वां ओवर खत्म होने के बाद विराट फील्डिंग के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनका कंधा कोंस्टास से टकरा गया। कोंस्टास ने इसपर नाराजगी जताते हुए कुछ कहा। तभी अंपायर ने हस्तक्षेप कर बात बढ़ने से रोकी। 

इस मामले में अब आईसीसी कोहली पर कार्रवाई कर सकती है। गौरतलब है कि साल 2018 में आईसीसी ने ऐसे ही एक मामले में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कगीसो रबाडा पर भी कार्रवाई की थी। उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाने के साथ ही तीन डिमेरिट अंक भी दिए थे। तब रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद खुशी मनाते हुए जानबूझकर कंधे से धक्का मारा था। 


Subscribe to our Newsletter