बेटे सेंट के साथ देखा गया किम और कान्ये को

Jan 30, 2024

-दोनों में हो चुका है डायवोर्स

मुंबई । हाल ही में एक्ट्रेस किम कार्दिशियन और उनके एक्स पति कान्ये वेस्ट को बेटे सेंट के लिए एक साथ देखा गया, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। बेटे सेंट को बास्केटबॉल खेल में सपोर्ट करने के लिए किम और कान्ये एक साथ नजर आए। इसके लिए एक्स कपल को बेटे संग लॉस एंजिल्स में ग्राउंड के बाहर स्पॉट किया गया। हालांकि, इस दौरान दोनों के बीच 36 का आंकड़ा दिखा। ग्राउंड में किम और कान्ये एक दूजे से कम से कम 10 सीटों की दूरी पर बैठे। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट के साथ ब्राउन लॉन्ग कोट में काफी स्टाइलिश दिखीं। 

वहीं, कान्ये का भी इस दौरान ब्लैक लुक देखने को मिला। बेटे के लिए साथ आए एक्स कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें, किम कार्दशियन 4 बच्चों की मां हैं और उन्होंने अब तक 3 शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 19 साल की उम्र में साल 2000 में डैमन थॉमस के साथ हुई थी। ये दोनों साल 2004 में अलग हो गए थे। इसके बाद साल 2011 में क्रिस हंपेरिस के साथ शादी की लेकिन ये शादी भी दो साल से ज्यादा नहीं चली और दोनों साल 2013 में अलग हो गए। इसके बाद किम ने कान्ये वेस्ट से शादी रचाई। 

किम ने साल 2014 में कान्ये वेस्ट के साथ इटली में शादी की थी। इस कपल के चार बच्चे हैं। दो बेटे और दो बेटियां- नॉर्थ, सैंट, शिकागो और सैम। किम-कान्ये अब तलाक के बाद अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जी रहे हैं। मालूम हो कि हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दिशियन पिछले साल पति कान्ये वेस्ट संग तलाक को लेकर खूब सुर्खियों में आई थी। हालांकि, दोनों अपने बच्चों की परवरिश पर पूरा ध्यान देते हैं। 



Subscribe to our Newsletter