
किआ ने अपनी नई कार किआ कैरेंस क्लेविस भारतीय बाजार में पेश की
May 09, 2025
- कार की बुकिंग 9 मई से शुरू
मुंबई। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने अपनी एक नई कार को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है, जिसका नाम किआ कैरेंस क्लेविस है। कंपनी की तरफ से यह नई कार एमपीवी सेगमेंट में पेश की गई है। इस नइ कार की बुकिंग 9 मई से शुरू हो गई है। किआ भारतीय बाजार में अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश करती है, जो लोगों को काफी पसंद आती है। किआ की नई कैरेंस क्लेविस का लुक काफी शानदार है। वहीं कार में कई एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले हैं। लेकिन अभी फिलहाल कंपनी की तरफ से कार की कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है।
किआ की इस नई कार को केवल 25,000 रुपये से बुक कर सकते हैं। कार में डिजिटल टाइगर फेस का नया वर्जन दिया गया है। वहीं कार के आगे और पीछे का डिजाइन भी काफी शार्प है। किआ कैरेंस क्लेविस में एलईडी डीआरएल, एलईडी आइस क्यूब हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 26.62 इंच ड्यूल स्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 64 रंग एंबिएंट लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा जैसे की एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें छह एयरबैग, ईएससी, एबीएस, ईबीडी जैसे कुल 30 सेफ्टी फीचर्स है।