किआ साइरोस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च
Feb 03, 2025
नई दिल्ली । भारत में किआ मोटर्स इंडिया कंपनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित किआ साइरोस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है। किआ की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.80 लाख रुपये है।
यह कीमक कार बेस एचटीके पेट्रोल मॉडल की है। इस कीमत में आपको टॉप स्पेक डीजल एटी वेरियंट मिलने वाला है। ये वेरियंट अडास से लैस है। कंपनी ने इस कार के लिए 3 जनवरी को बुकिंग्स ओपन कर दी थी। इसके 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया गया था। इस कार के लिए डिलिवरी मिड फरवरी से शुरू होंगी।इस कार के टॉप वेरियंट में अडास पैकेज उपलब्ध है जो कि ऑप्शनल है। यानी अगर आपको इस फीचर की जरूरत नहीं है तो आपको इसके लिए पे नहीं करना होगा। अगर आप अडास पैकेज चुनते हैं तो आपको 80,000 तक ज्यादा प्राइस पे करना होगा। ये फीचर आपको टॉप स्पेक एचटीएक्स प्लस ट्रिम में मिलेगा। साइरोस दो इंजन विकल्पों के साथ आता है जिन्हें मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल सिरोस खरीदारों को 120एचपी, 172एनएम, 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिलती है।
डीजल सिरोस 116एचपी, 250एनएम, 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। दोनों इंजनों के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड हैं; खरीदार पेट्रोल वेरिएंट के साथ 7-स्पीड डीसीटी और डीजल वेरिएंट के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर का विकल्प चुन सकते हैं।साइरोस का डिज़ाइन ईवी9 और ईवी3 जैसी ग्लोबल किआ एसयूवीएस से लिया गया है, जो केवल 4 मीटर से कम माप वाली टॉलबॉय बॉडी में पैक की गई हैं। टॉप-स्पेक वेरिएंट में, 17 इंच के अलॉय व्हील्ज का इस्तेमाल किया गया है।