काव्या गौड़ा की गोद भराई

Jan 22, 2024

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काव्या गौड़ा जल्द ही एक बच्चे की मां बनने वाली हैं। इसी बीच, काव्या के पति सोमशेखर और फैमिली में एक्ट्रेस की पारंपरिक गोद भराई होस्ट की, जहां मॉम-टू-बी खूब लाइमलाइट बटोरती दिखीं। अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सामने आई गोदभराई की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रेग्नेंट काव्या वह बड़े प्यार से सारी रस्में निभाती नजर आ रही हैं।

इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बन रहा है। अपनी गोदभराई में काव्या ने बैंगनी बॉर्डर वाली हल्की येलो एंड ग्रीन शेडेड साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पर्पल ब्लाउज पेयर किया। गले में उन्होंने पन्ना से सजा हार पहना। कानों में मैचिंग झूमके, मांग टीका, मैचिंग चूड़ियां, अंगूठियां और कमरबंद के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया। वहीं उनके हाथों में मेहंदी भी रंग लाई। 

Subscribe to our Newsletter