कैटरीना की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर लगी ब्रेक
Jun 11, 2024
मुंबई । लंदन से पति विक्की कौशल के साथ इंडिया लौटी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर ब्रेक लगा दी है और उनकी नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल, कैटरीना कैफ रविवार सुबह लंदन से मुंबई लौटी हैं और एयरपोर्ट पर वह पैपराजी के कैमरे में कैद हो गईं। इस दौरान वह ब्लैक नॉटेड टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर और इसके ऊपर से ब्लैक ओवर कोट में बेहद स्टाइलिश दिखीं। आंखों पर काला चश्मा और खुले बालों में एक्ट्रेस का स्टाइल देखते ही बन रहा है।
एयरपोर्ट से सामने आई कैटरीना की इन तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें एकदम गलत थीं। नॉटेड टॉप में एक्ट्रेस का कोई बेबी बंप नजर नहीं आ रहा है। वहीं, काम की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया था। इसके बाद अब तक उनका कोई नया प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं हुआ है। बता दें कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस का लंदन से पति विक्की कौशल संग एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देख लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए थे।