
पडीक्कल और स्मरण के शानदार प्रदर्शन से कर्नाटक ने हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी
Jan 16, 2025
विजय हजारे ट्रॉफी
वडोदरा। देवदत्त पडीक्कल के स्मरण रविचंद्रन के बीच हुई शानदार शतकीय साझेदारी से कर्नाटक ने यहां हरियाणा को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया है। इन दोनो ने ही इस मैच में अर्धशतक लगाये। पडीक्कल ने 86 और
स्मरण ने 76 रन बनाये। इस मैच में जीत के लिए 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसके कप्तान मयंक अग्रवाल पहले ही ओवर में पेवेलियन लौट गये पर इसके बाद पडीक्कल ने 86 और अश्विन स्मरण ने 76 रनों की पारी खेलकर तीसरे विकेट के लिए 128 रन की अहम साझेदारी कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ ही कर्नाटक ने जीत के लिए मिला लक्ष्य 47.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाकर हासिल कर लिया।
अब कर्नाटक का खिताबी मुकाबला विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच होने वाली मैच की विजेता टीम से होगा।
वहीं इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा के खिलाड़ी कर्नाटक के गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल पाये। कर्नाटक के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अभिलाश शेट्टी ने 34 रन देकर चार विकेट जबकि लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 36 रन देकर 2 और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 40 रन देकर 2 विकेट लिए। हिमांशु राणा और कप्तान अंकित कुमार ने 44 और 48 रन बनाये पर इनके आउट होने के बाद कोई भी जोड़ी टिक नहीं पायी। अनुज ठकराल और अमित राणा ने अंत में 39 रन बनाकर टीम को 9 विकेट पर 237 रनों तक पहुंचाया।