
बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार ने किया वोट
May 13, 2024
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव फेज 4 के तहत सुबह से ही मतदान जारी है। बिहार के बेगूसराय संसदीय सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार सोमवार को गृह नगर बेगूसराय पहुंचे और अपना वोट डाला। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने वोट डालने के बाद एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 जैसी चुनौती इस बार नहीं है। पिछली बार विपक्षी दलों के नेता एक साथ एक मंच पर नहीं थे। इस बार महागठबंधन एकजुट है। सभी एक-दूसरे का सहयोग करते हुए बीजेपी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, पीएम मोदी के रोड शो से बिहार को क्या मिला? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला? क्या 15 लाख रुपये सभी के अकाउंट में आ गए।
इसलिए, उनके रोड शो का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने पीएम की ओर से चुनावी रैलियों में अंबानी-अड़ानी का नाम लेने पर कहा कि वे उनके यहां ईडी क्यों नहीं भेज रहे हैं? ईडी से जांच कराएं। गृह मंत्री तो उन्हीं के हैं। वह विपक्ष की तरह आरोप नहीं लगा सकते। पीएम मोदी अपने भतीजे के लिए मेहनत कर रहे हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के तहत और चौथे चरण के लिए सुबह से वोटिंग जारी है। चूंकि, कन्हैया कुमार का नाम बेगूसराय के मतदाता सूची में दर्ज है, इसलिए वह सोमवार को वहां पहुंचे थे। उन्होंने 13 मई को मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद पोलिंग स्टेशन पर जाकर मतदान किया।