तेजस में पायलट का किरदार निभाएगी कंगना

Oct 03, 2023

बालीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत फिल्म तेजस  में पायलट का किरदार निभाएगी। कंगना की तेजस, साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है।  निर्माता कथित तौर पर आगामी नेशनल हॉलिडे पर इसका पहला टीज़र जारी करेंगे। तेजस में कंगना रनौत एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी।  यह फिल्म 20 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है और कथित तौर पर निर्माता 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर इसका पहला टीज़र जारी करेंगे। यह पहली हवाई एक्शन फिल्म है, जो वायु सेना अधिकारी तेजस गिल की कहानी बताएगी और कैसे हमारे वायु सेना के पायलट रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं।प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, तेजस का पहला एसेट टीज़र 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगा। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित, तेजस में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं।  


मौनी ने पेरिस से नाइट व्यू की तस्वीरें की शेयर 

एक्ट्रेस मौनी रॉय सुर्खियों में रहना अच्छे से जानती हैं।  अब हाल ही में मौनी ने पेरिस से अपनी नाइट व्यू की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं। मौनी रॉय ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में मौनी व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस में बेहद बोल्ड लग रही हैं। ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग बूट्स पहने हैं और पर्स कैरी किया है। पैरिस की सड़कों पर वह  एक पेड़ के पास खड़े होकर अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही हैं। स्ट्रीट लाइट पड़ने से मौनी भी इस दौरान सोने सी निखरी दिख रही हैं। फैंस को एक्ट्रेस की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया अक्सर अपनी बोल्ड और स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं।


कांतारा ने ग्लोबल लेवल पर नाम रोशन किया 

बीते साल रीलिज हुई होम्बले फिल्म्स की कांतारा ने अपनी सफलता के ऐसे उदाहरण पेश किए जिसे पहले कभी नहीं देखा गया। कांतारा की यात्रा में आज का दिन बहुत खास है क्योंकि फिल्म ने अपनी रिलीज के 1 साल पूरे कर लिए हैं और मेकर्स ने इस मौके पर अपना आभार व्यक्त किया है। कांतारा के 1 साल पूरे होने के अवसर पर, होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी का एक आकर्षक पोस्टर साझा किया। एक बहुत ही खास फिल्म जिसे हम हमेशा याद रखेंगे। हमारा हार्दिक आभार उन अविश्वसनीय दर्शकों के प्रति है जिन्होंने इसे एक एपकि ब्लॉकबस्टर में बदल दिया। यादगार साल के लिए धन्यवाद।भारत के हृदयस्थलों से एक कहानी लेकर आई इस फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर भारत का नाम रोशन किया और सभी को प्रभावित किया। ऋषभ शेट्टी, जो फिल्म के लेखक, अभिनेता और निर्देशक थे, को दुनिया की महान हस्तियों और सम्माननीय लोगों से भी आलोचनात्मक प्रशंसा मिली। 


स्टार परिवार अवॉर्ड्स का ब्रेसब्री से हो रहा इंतजार

5 साल बाद स्टार प्लस ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद से ही फैन्स इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़, मोहित मलिक, सयाली सालुंखे, विजयेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा, नेहा सोलंकी जैसी कई और हस्तियों ने इस शानदार इवेंट की शोभा बढ़ाई। इस इवेंट में स्टार प्लस के कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की परफॉर्मेंस और एक्ट्स भी पेश किए गए। दर्शकों को टेलीविजन की मोगैम्बो-अपरा मेहता देखने को मिलेंगी, जो अनुपमा की गुरु मां मालती देवी का किरदार निभा रही हैं। मालती देवी ने खुद को बॉलीवुड के सबसे फेमस विलेन्स में से एक मोगैम्बो के रूप में पेश किया हैं। जहां मालती देवी मोगैम्बो के रूप में मंच पर थिरकीं, वहीं अनुपमा ने अपनी गुरु मां को जमकर चियर किया। यह पहली बार होगा जब दर्शक स्टार परिवार अवॉर्ड्स में मालती देवी को इस अवतार में देखेंगे।






Subscribe to our Newsletter