कमलनाथ और नकुलनाथ पहुंचे सीएम शिवराज को बधाई देने और कहा
Des 04, 2023
- मैं अभी मप्र में रहकर ही काम करूंगा
भोपाल । मप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान को जीत की बधाई देने पीसीसी चीफ कमलनाथ उनके आवास पहुंचे। कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पार्टी की जीत की बधाई दीं। दोनों ने नेता पूरे जोश के साथ एक-दूसरे से मिले। इस दौरान दिल्ली जाने के सवाल पर कमलनाथ ने चौंकाने वाला जवाब दिया।
पीसीसी चीफ कमलनाथ बेटे और सांसद नकुलनाथ के साथ सोमवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पुहंचे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। दोनों ने एक-दूसरे को फूल भेंट किए। सीएम शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा, मैं सीएम से मिला उनको बधाई दी। उनको आश्वस्त किया कि हम प्रदेश के विकास में मदद करेंगे। वहीं दिल्ली जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा, जब मैं 2020 में नहीं गया तो अब क्यों जाउंगा? मैं अपना काम करूंगा। सिर्फ 2-3 दिन के लिए जा रहा हूं। मध्य प्रदेश में ही रहकर काम करूंगा।
सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया
कमलनाथ ने कांग्रेस की कहा कि मैंने बैठक बुलाई है, कल सुबह उम्मीदवारों को बुलाया है। इस दौरान हम कांग्रेस की हार और चुनावी रणनीति में कहां कमी रह गई उस पर मंथन करेंगे।
कमलनाथ अध्यक्ष पद छोड़ेंगे या बने रहेंगे
कांग्रेस सूत्रों के यह भी सवाल उठ रहे हैं कि, चुनाव में करारी हार के बाद कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे या फिर अध्यक्ष बने रहेंगे। माना जा रहा है कि, कमलनाथ लोकसभा चुनाव तक फिलहाल मप्र कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।