कमलनाथ ने कहा अधिवेशन से हुआ संपूर्ण कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार

Apr 09, 2025

भोपाल,,। कांग्रेस पार्टी का 84वां अधिवेशन अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर अपने दूसरे दिन में प्रवेश किया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की उपस्थिति में अधिवेशन की शुरुआत झंडावंदन के साथ हुई। अधिवेशन में शामिल हो रहे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस अधिवेशन से पूरी कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।   

अधिवेशन के दूसरे दिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और देशभर से आए 1700 से अधिक प्रतिनिधियों के बीच विचार-विमर्श का दौर चला। इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट करते हुए कहा- अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरी कांग्रेस पार्टी के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

देश के सामने मौजूद परिस्थितियों का सामना सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में किया जा सकता है। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस। 

इससे पहले अधिवेशन में भाग लेने अहमादाबाद पहुंचे थे तब उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश की एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मभूमि गुजरात में हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने आज अहमदाबाद पहुँचा। कांग्रेस पार्टी देश को नई दिशा और नया नेतृत्व देने के लिए तैयार है। कांग्रेस अधिवेशन से पार्टी कार्यकर्ताओं को भी खासी उम्मींदें हैं, खासतौर पर गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जान फूंकने जैसा बताया जा रहा है। 


Subscribe to our Newsletter