चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल ने जनता को चेताया कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

Nov 23, 2024

नई दिल्ली । आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रेवड़ी पर चर्चा अभियान शुरू कर राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। अभियान के तहत आप दिल्ली भर में अरविंद केजरीवाल द्वारा दी जा रहीं मुफ्त की छह रेवड़ियों पर चर्चा करेंगे। जिसके तहत 24 घंटे बिजली, मुफ्त बिजली व पानी, शानदार शिक्षा, सरकारी अस्पतालों में शानदार इलाज, महिलाओं को बस यात्रा और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर चर्चा की जाएगी। आप लोगों को यह भी बताएगी कि भाजपा को वोट दिया तो ये छह रेवड़ियां बंद हो जाएंगी। इस दौरान केजरीवाल ने मुफ्त की छह रेवड़ियों का पोस्टर भी जारी किया, जिसमें उनका विस्तार से जिक्र है। यह अभियान 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। केजरीवाल ने कहा कि जनता का पैसा है तो उस पर पहला हक भी जनता का ही है। अब बहुत जल्द सातवीं रेवड़ी भी आने वाली है, जिसमे हर महिला के खाते में हर महीने हजार-हजार रुपये डालने की शुरुआत की जाएगी। अभियान की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी मतदाताओं तक पहुंचेंगे और आप सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सुविधाओं (रेवड़ी) के बारे में पर्चे बांटेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता दिल्ली भर में 65,000 बैठकें करेंगे ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि इन मुफ्त सुविधाओं का क्या मतलब है और केवल आप ही इन्हें दे सकती है। बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। केजरीवाल ने उम्मीद जताई है कि पिछली बार जितनी यानी 62 सीटें उन्हें इस बार भी मिल जाएंगी।


Subscribe to our Newsletter