जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने ऋण वित्तपोषण चक्र में एक अरब डॉलर जुटाए

Feb 10, 2025

नई दिल्ली । अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने पिछले कुछ महीनों में प्रमुख वित्तीय संस्थानों से चरणबद्ध ऋण वित्तपोषण में एक अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। कंपनी बयान के अनुसार पिछले कुछ महीनों में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी), डीबीएस बैंक, एचएसबीसी बैंक और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) सहित प्रमुख वित्तीय संस्थानों से कंपनी ने चरणबद्ध ऋण वित्तपोषण में एक अरब अमेरिकी डॉलर सफलतापूर्वक हासिल किए।

इसमें कहा गया है ‎कि इन नए ऋण वित्तपोषण से जुनिपर ग्रीन एनर्जी बड़े पैमाने पर नवीकरणीय परिaयोजनाओं को क्रियान्वित करने, अपनी परिचालन क्षमता को मजबूत करने और स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने की स्थिति में आ गई है। जुनिपर ग्रीन की कुल क्षमता 1.1 जीडब्ल्यूपी है। जुनिपर ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बयान में कहा ‎कि वित्त पोषण को हासिल करना हमारे व्यापार मॉडल और हमारी दीर्घकालिक रणनीति की मजबूती को दर्शाता है। जुनिपर ग्रीन एनर्जी एक स्वतंत्र अक्षय ऊर्जा उत्पादक व संचालक है जो सौर, पवन तथा हाइब्रिड बिजली परियोजनाओं में विशेषज्ञता रखती है।



Subscribe to our Newsletter