डबल रोल में नजर आए जूनियर एनटीआर, सैफ से लेंगे पंगा

Sep 14, 2024

मुंबई। निर्देशक कोरतल्ला शिवा की आगामी एक्शन ड्रामा देवरा: पार्ट 1 का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर सामने आ चुका है। जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर से सजी इस फिल्म एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, रोमांस और खून-खराबा सब देखने को मिलने वाला है। 2.39 सेकेंड का ट्रेलर वीडियो ये इशारा कर रहा है कि ये एक शानदार मसाला फिल्म होने वाली है। देवरा के अनाउंसमेंट के बाद से फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसके पीछे 3 वजह है। देश-विदेश के सिनेमा लवर्स के फेवरेट बन चुके एक्टर जूनियर एनटीआर, दूसरे विलेन के अवतार में फिर नजर आने वाले सैफ अली खान और तीसरी ‘देवरा’ से साउथ में डेब्यू करने जा रही खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर।

वहीं, दूसरी तरफ आप नाजुक-सी दिखने वाली जाह्नवी कपूर के भी कुछ सीन्स इस ट्रेलर में हैं। ट्रेलर में समुद्री तट पर रहने वाले एक शक्तिशाली और निडर देवरा की कहानी दिखाई गई है, जो अपने लोगों के लिए समुद्र से आने वाले खतरों का सामना करता है। ट्रेलर में देवरा का सामना कुछ ऐसे लोगों से होता है, जो उसे खत्म करना चाहते हैं। इसी के साथ कहानी का स्पिन ऑफ दिखाया गया है, जिसमें देवरा के बेटे वरदा की एंट्री होती है। 300 करोड़ के मेगा बजट में तैयार हुई फिल्म ‘देवरा’ दो पार्ट्स में बनी है। इसका पहला पार्ट 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। शुरुआत में फिल्म देवरा को 5 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाना था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फिल्म को कोरतल्ला शिवा ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले जूनियर एनटीआर की फिल्म जनता गराज का निर्देशन भी कर चुके हैं।


Subscribe to our Newsletter