फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में जूनियर एनटीआर और मृणाल ठाकुर ने मारी बाजी

Sep 16, 2023

नईदिल्ली । दुबई में आयो‎जित साउथ इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 समारोह में ‎जिन विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया है, उसमें जूनियर एनटीआर और मृणाल ठाकुर जैसे कई कलाकार शा‎मिल है। कार्यक्रम में साउथ फिल्म इंडस्ट्री तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं के फिल्मी सितारे खास हिस्सा रहे। 

इस बार भी साउथ इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स चर्चा में है। ये लाजमी भी है क्योंकि बीते साल से जिस तरह से साउथ फिल्मों का बोलबाला रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। जहां पिछले साल बॉलीवुड की लाल सिंह चड्ढा, सम्राट पृथ्वीराज और शमसेरा जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं, तो वहीं साउथ सिनेमा की आर आर आर, केजीएफ 2, सीता-रामम और कांतारा जैसी फिल्मों ने अपार सफलता हासिल की। ऐसे में इस बार के सीमा अवॉर्ड्स में इन फिल्मों का परचम लहराना बनता है। जूनियर एनटीआर को फिल्म आर आर आर के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है। जबकि बेस्ट डेब्यूटेंट एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म सीता-रामम के लिए मृणाल ठाकुर ने बाजी मारी है। इसके अलावा कांतारा स्टार रिषब शेट्टी और अदिवी शेष को बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल क्रिटिक्स कैटेगरी में विजेता घोषित किया गया है।

इस एसआईआईएमए अवॉर्ड्स के दौरान साउथ सिनेमा की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया है। तेलुगू सिनेमा के आधार पर बेस्ट फिल्म का खिताब दुलकर सलमान की सीता-रामम को मिला है। जबकि इस इंडस्ट्री के बेस्ट डायरेक्टर के रूप में एस एस राजामौली को आर आर आर फिल्म के लिए चुना गया। इसके अलावा कन्नड़ सिनेमा की बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से 777 चार्ली को नवाजा गया है। 


Subscribe to our Newsletter