महाभारत में द्रौपदी के रोल के लिए पहली पसंद थीं जूही
Mar 11, 2024
मुंबई । इंडस्ट्री की वो जानी मानी एक्ट्रेस जूही ने 1984 में मिस इंडिया खिताब अपने नाम करने के बाद 1986 में डेब्यू किया। करियर की पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई। बीआर चोपड़ा की महाभारत में ये ही एक्ट्रेस द्रौपदी के रोल के लिए पहली पसंद थीं, जिसे बाद में रूपा गांगूली ने निभाया था। साल 1993 में आई फिल्म आइना में जैकी श्रॉफ संग और फिल्म डर में सनी देओल संग नजर आ चुकीं जूही ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में नसीरउद्दीन शाह की फिल्म सल्तनत से की थी। हालांकि उनके करियर की ये पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
इस फिल्म के रिलीज होने से पहले जूही को एक साउथ के प्रोड्यूसर ने फोटो लेकर बीआर चोपड़ा के पास भेजा था जब वह महाभारत की कास्ट की तलाश कर रहे थे। जूही चावला ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पहली बार में जूही को द्रौपदी के रोल के लिए साइन कर लिया था। लेकिन उसी वक्त जूही की फिल्म भी रिलीज होने वाली थी, इस फिल्म की वजह से जूही को द्रौपदी का रोल छोड़ना पड़ा था। जूही की पहली फिल्म भले ही फ्लॉप साबित रही हो। लेकिन आमिर खान के साथ फिल्म कयामत से कयामत में जूही ने अपने रोल से सभी को चौंका दिया था। उनकी ये फिल्म हिट साबित हुई थी। आमिर खान के साथ उनकी केमिस्ट्री भी काफी पसंद की गई थी।
इस फिल्म के बाद जूही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा इसके बाद उन्होंने ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘यस बॉस, ‘लुटेरे’, ‘आईना’, ‘डर’, इश्क’जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया, जिसके बाद तो उनका नाम इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गया था। फिर एक दौर एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर फ्लॉप साबित होने लगीं।। दरअसल साल 1997 में उनसे एक ऐसी गलती हो गई कि देखते ही देखते उनका पूरा करियर डूबने लगा था। कहा जाता है कि यश चोपड़ा की फिल्म‘दिल तो पागल है’रिजेक्ट करने के बाद से ही उनका करियर ठप होने लगा था।