जेएसपीएल का शेयर 2.37 रुपए से 905 तक पहुंचा

Mar 13, 2025

मुंबई । जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने पिछले दो दशकों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 22 वर्ष पूर्व 2.37 रुपए थी, जो अब 905 रुपए तक पहुंच गई है। इस अवधि में, यदि किसी निवेशक ने 1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी मूल्यांकन 3.32 करोड़ होता। हाल के वर्षों में भी जेएसपीएल का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। पिछले 5 वर्षों में इस शेयर ने 639.29 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।

हालांकि, पिछले छह महीनों में शेयर मूल्य में 11 फीसदी की गिरावट आई है लेकिन एक महीने में इसमें 8.22 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में स्टील की बिक्री में 5 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई है, जो एक साल पहले की तिमाही में 1.81 मीट्रिक टन की तुलना में 1.90 मिलियन टन तक पहुंच गई। वर्तमान में जेएसपीएल का शेयर मूल्य 882.05 से 901.05 रुपए के बीच है, जो बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्थिरता बताता है।


Subscribe to our Newsletter