पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : तीन आरोपी हिरासत में, सियासत गरमाई
Jan 04, 2025
रायपुर। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, और दिनेश चंद्राकर को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई है। ये तीनों आरोपी आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में तफ्तीश तेज कर दी है और आज दोपहर तक ताजा जानकारी साझा करने की बात कही है।
सियासत में गर्मी, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
पत्रकार मुकेश की हत्या को लेकर सियासी माहौल गरम हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुकेश की हत्या बेहद दुर्भाग्यजनक है। सरकार से अनुरोध है कि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी दी जाए। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। भाजपा ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि सुरेश, कांग्रेस पार्टी का सदस्य और एससी मोर्चा का प्रदेश सचिव है। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेवने प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान करते हुए कहा कि इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका पर बड़ा खुलासा किया जाएगा।
पत्रकारों का धरना और शांति मार्च
इस घटना के विरोध में रायपुर प्रेस क्लब के बाहर आज दोपहर एक बजे से पत्रकारों का धरना शुरू होगा। इसके बाद पत्रकारों का एक शांति मार्च राजभवन तक निकाला जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल होने की उम्मीद है।
गृह मंत्री का बयान
गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।