
3 जुलाई से लोगू होगा जीओ का बढ़ा टैरिफ प्लान
Jul 01, 2024
- अब खर्च करने ज्यादा रुपए
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमत में 12फीसदी से 25फीसदी तक बढ़ दी है। कंपनी ने नई कीमत 3 जुलाई से लोगू हो जाएगी। जियो ने अपने टैरिफ प्लान की पुरानी और नई कीमत की जानकार दी है, जिससे कि पता चल गया है कि कीमत बढ़ने के बाद अब ग्राहकों को ज़्यादा खर्च करना पड़ेगा। जियो के सबसे कम दाम वाले प्लान की कीमत 155 रुपए है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 2जीबी डेटा मिला है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है लेकिन कीमत बढ़ने के बाद इस प्लान की कीमत 189 रुपए हो जाएगी।
दूसरी तरफ मौजूदा समय में सबसे महंगा प्लान 2,999 रुपए का है। इस प्लान में हर दिन 2.4जीबी मिलता है। इस प्लान में कुल 2जीबी डेटा दिया जाता है। जियो के 209 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 249 रुपए हो गई है। इस प्लान में हर दिन 1जीबी डेटा मिलता है. 239 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 299 रुपए हो गई है। 299 रुपये वाले प्लान की कीमत 349 रुपये कर दी गई है। 349 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 399 रुपये कर दी गई है।
वहीं 399 वाले प्लान की कीमत 449 रुपए हो गई है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। जियो के 479 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 579 रुपये की हो गई है। इस प्लान में हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। इस सूची में दूसरे प्लान की बात करें तो जियो के 533 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 629 रुपए हो गई।