जेडी वेंस के बयान से हुआ साफ: अमेरिका ने भी माना कि आतंक का गढ़ है पाकिस्तान

वाशिंगटन। भारत के पास हजारों प्रमाण है कि पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री चलाता है। कई बार इस आशय के प्रमाण भारत ने तमाम वैश्विक मंचों पर भी रखे हैं। अब अमेरिका भी यह मानने लगा है, जो अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयानों से साफ नजर आता है। जेडी वेंस ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि पाकिस्तान भारत के साथ मिलकर पाकिस्तानी आतंकियों को पकड़ने में मदद करेगा। इसके अलावा उन्होंने भारत से भी अपील की है कि वह पहलगाम हिंदू नरसंहार के जवाब में क्षेत्रीय संघर्ष को बढ़ने न दे। जेडी वेंस ने फॉक्स न्यूज के ‘स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बैयर’ शो में एक इंटरव्यू में कहा, हमारी उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले का जवाब इस तरह से देगा, जो क्षेत्रीय संघर्ष नहीं बढ़ाएगा।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आगे कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं, ईमानदारी से कहें तो पाकिस्तान की जिम्मेदारी है, भारत के साथ सहयोग करे ताकि उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकियों को पकड़ा जा सके और उनसे निपटा जा सके।’ पहलगाम हमले के बाद जेडी वेंस का बयान ऐसा है जो पाकिस्तान को सबसे ज्यादा सीधे तौर पर आतंकियों से जोड़ता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले की निंदा की है और इसे ‘आतंक’ और अस्वीकार्य बताया। उन्होंने पाकिस्तान को सीधे दोषी ठहराए बिना भारत के प्रति समर्थन जताया है। भारत अमेरिका का एक महत्वपूर्ण साझेदार है। चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका को भारत की जरूरत है। 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पाकिस्तान का महत्व कम हुआ है, लेकिन वह अभी भी अमेरिका का सहयोगी बना है। अमेरिका ने पाकिस्तान और भारत से तनाव कम करने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया था। भारत ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है। वहीं पाकिस्तान ने इसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है और एक निष्पक्ष जांच की मांग की है।


Subscribe to our Newsletter