साइबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ जेसीआई का फाइट अगेंस्ट फ्राड देशव्यापी अभियान
Dec 02, 2024
इन्दौर डिजिटल अरेस्ट के जरिए इन साइबर ठगोरो ने विगत दस माह में करीब 2140 करोड़ रुपये की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है मतलब ये साइबर ठगोरे इस तरीके से औसतन 214 करोड़ रुपये की ठगी हर माह कर रहे हैं। ये साइबर ठगोरे से ठगाए पीड़ितों में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं की संख्या अधिक है।
जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल एलुमनी क्लब के झोन चेअरमैन जेसी डॉ अवनीश जैन के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के साथ देशभर में बढ़ रहे सायबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ पूरे देश में धोखाधड़ी से लड़ाई महा अभियान चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न भाषाओं में लाखों निःशुल्क पुस्तिकाएं, 5 ऑडियो वीडियो सीरिज और हजारों प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पूरी श्रृंखला आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के रुप में मध्यप्रदेश से ही प्रारंभ किया जा रहा है। अगले महीने हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में जब जेएसी और जेसीआई के 2000 से अधिक सदस्य एकत्रित होंगे तब वहां पर इसे अधिकृत तौर पर नेशनल गर्वनिंग बोर्ड की अनुमति से राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया जाएगा। अवनीश जैन के अनुसार जेसीआई के पास राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हजारों प्रशिक्षकों की एक पूरी श्रृंखला है उन्हें इस महा अभियान के साथ जोड़कर देश के सभी हिस्सों में अलग- अलग भाषाओं में विभिन्न माध्यमों से इसे सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जाएगा।