
रणजी में कन्कशन रिप्लेसमेंट को लेकर जलज ने उठाये सवाल
Feb 21, 2025
स्पिनर की जगह गुजरात ने ऑलराउंडर उतारा
अहमदाबाद । यहां केरल और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में स्पिनर रवि बिश्नोई के कन्कशन रिप्लेसमेंट के तौर पर गेंदबाजी ऑलराउंडर हेमंग पटेल को उतारे जाने से विवाद उठा है। इस मैच के दौरान बिश्नोई चोटिल हो गए थे जिसके बाद गुजरात को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी स्पिनर को उतारना था पर उसने ऑलराउंडर हेमंग पटेल को उतार दिया। गुजरात के इस फैसले का केरल के जलज सक्सेना ने विरोध किया है।
केरल ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 457 रन लगाए, गुजरात की टीम ने बल्लेबाजी के दौरान ही बिश्नोई के रिप्लेसमेंट की जानकारी केरल को दी जबकि। बिश्नोई के चेहरे पर फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। उनकी नाक से भी खून निकल रहा था। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
केरल की टीम को उस समय झटका लगा जब बिश्नोई के रिप्लेसमेंट के तौर पर हेमंग पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। बिश्नोई नंबर-10 या 11 पर बल्लेबाजी करते रहे हैं, मगर हेमंग को 5वें नंबर पर उतरता देख केरल की टीम नाराज हो गयी। इस को लेकर जलज ने कहा, बिश्नोई एक गेंदबाज हैं और वह आमतौर पर अपनी टीम के लिए 9 या 10 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। और फिर एक कन्कशन खिलाड़ी के रूप में, आपको एक ऐसा खिलाड़ी मिल रहा है जो वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करता है और उसे 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए नुकसानदेह था, इसलिए मैंने अंपायर से भी बात की थी और कहा था कि उसे 11 वें नबर पर उतरना चाहिये था। गुजरात को हालांकि हेमंग को उतारने से कोई लाभ नहीं हुआ क्योंकि वह 27 रन ही बना पाये थे।